फिर शहर से एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आ रहा है। यहां दमुवाढूंगा से एक किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने काठगोदाम पुलिस से किशोरी को तलाशने की गुहार लगाई है। किशोरी के पिता का कहना है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी सोमवार सुबह से लापता है। नाते-रिश्तेदारों से पूछताछ में भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पीड़ित पिता ने पुलिस से किशोरी को तलाशने की गुहार लगाते हुए तहरीर सौपी है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें