आज से बेरोजगार हो जाएंगे 124 स्वास्थ्य कर्मी

ख़बर शेयर करें

सीमांत के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कार्यरत 124 स्वास्थ्य कर्मचारी आज से बेरोजगार हो जाएंगे। संविदा पर कार्यरत इन कर्मचारियों की आज सेवा समाप्त हो गई है। सेवा विस्तार को लेकर अब तक कोई पहल नहीं हुई है। ऐसे में कुछ समय के रोजगार के बाद संविदा कर्मचारियों के हाथ एक बार फिर खाली हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रात के अंधेरे जमीन जमीन की खुर्दबुर्द, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल किसी से छिपे नहीं है। शासन-प्रशासन ने जगह-जगह अस्पताल तो खोल दिए हैं, लेकिन उनमें पर्याप्त स्टाफ नहीं है। हालात यह है कि स्वास्थ्य महकमा संविदा कर्मचारियों के भरोसे किसी तरह सेवाएं संचालित कर रहा है। पूर्व में जिले के विभिन्न अस्पतालों में ऐसे ही 124 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की गई। इनमें 67 मल्टीपर्पज वर्कर (एमपीडब्लू), 39फार्मासिस्ट, 14 डाटा इंट्री ऑपरेटर व 4 ऑक्सीजन टेक्नीशियन कर्मी हैं। मंगलवार को इन कर्मियों की सेवा समाप्त हो गई है। बेरोजगार हुए इन कर्मियों में बेस अस्पताल के कर्मी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में बम धमाका, आठ लोगो की मौत की खबर

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों के सेवा विस्तार के लिए निदेशालय को पत्र भेजा गया है, लेकिन वहां से सेवा विस्तार को लेकर कोई जवाब नहीं आया है। ऐसे में जब तक सेवा विस्तार को लेकर आदेश जारी नहीं होंगे, कर्मचारियों को घर बैठना होगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page