नगर में युवा एकता मंच द्वारा शुभानु हॉस्पिटल हल्द्वानी के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। जिसमें 111 लोगो के नेत्रों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने किया। और स्वयं भी नेत्रों का परीक्षण कराया। जिसके बाद कुल 111 मरीजों नेत्रों के परीक्षण के लिए पहुँचे। जिनका शुभानु हास्पिटल के चिकित्सक डॉ बीडी तिवारी व प्रियंका नेगी ने नेत्र परीक्षण आई ड्राप व अन्य दवाई वितरित की। बीडी तिवारी ने बताया शिविर में अधिकतर मोतियाबिंद, ड्राइनेस, आँखों से पानी निकलने सम्बन्धी बीमारी के मरीज पहुँचे। जिन्हें दवाएं देने के साथ आवश्यकता परामर्श दिया गया। युवा एकता मंच के कबीर साह ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर लगाकर जरूरत मंद लोगो को इसका लाभ दिया जाएगा। इस दौरान गौरव श्रीवास्तव, आयुष कुमार, कबीर साह, शीलू कुमार, प्रकाश आर्य समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

