गौला रोड स्थित प्रेम ट्रेडर्स शोरूम में रविवार देररात आग लग गई। घटना में करीब 110 ई-स्कूटर और 40 लाख रुपये की बैटरियां जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण बैटरी में ब्लास्ट होना माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शोरूम में देर रात करीब 2:30 बजे आग लगी। पड़ोस में रहने वाले परिवार को जैसे ही बैटरी फटने की आवाज़ सुनाई दी तो उन्होंने दुकान स्वामी प्रेमनाथ पंडित को सूचना दी, साथ ही फायर ब्रिगेड को अवगत कराया। हल्द्वानी से पहुंची दो फायर ब्रिगेड ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शोरूम स्वामी ने बताया कि नवरात्रि व दिवाली को देखते हुए पितृपक्ष आने से पूर्व ही ई-स्कूटर व बैटरियां खरीदी थी। उन्होंने अग्निकांड में एक करोड़ से अधिक के नुकसान की बात कही है। तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि शोरूम में किसी मानवीय भूल या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका हैं। मामले की जांच की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें