11 हजार वोल्ट की बिजली की तार में चिपकने से व्यक्ति की मौत, भवाली अस्पताल लाने से पहले तोड़ा दम

ख़बर शेयर करें

बिजली का करेंट लगने से फिर एक व्यक्ति की जान चली गयी। आनन फानन में लोग सीएचसी भवाली लाए। अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद 38 पुत्र प्रेम राम निवासी भियाल गाँव देव द्वार नाथुवाखान शुक्रवार सुबह रोज की तरह काम पर गया। बिजली की लाइन में काम करने के लिए शटडाउन लिया। लेकिन गलत लाइन में काम करने से करेंट लग गया। जिससे वह नीचे गिर गया। भवाली अस्पताल लाने से पहले राजेन्द्र ने दम तोड़ दिया।
चिकित्सा प्रभारी अरीता सक्सेना ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
ग्राम प्रधान ईश्वरी लाल ने बताया कि करेंट लगने की खबर लगते ही स्थानीय लोग सीएचसी भवाली लाए। कहा कि राजेंद्र प्रसाद अपने पीछे तीन लडकिया एक लड़का व पत्नी माँ को रोता बिलखता छोड़ गया। वह कई सालों से विद्युत विभाग में ठेकेदार के साथ काम कर रहा था। एसडीओ मनोज तिवारी ने बताया कि सटडाउन गलत लेने से दुर्घटना हुई है, जांच के बाद ही अन्य कारणों का पता चल पाएगा।
एसआई नरेंद्र रावत ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसके बाद परिजनों को दिया जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page