-स्वतंत्रता दिवस राखी के त्यौहार के लिए सजा बाजार
भवाली। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस व भाई बहन के प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को लेकर बाजार में चहल पहल बढ़ गई है। बाजार रंग बिरंगी राखियों व तिरंगे से सज चुका है। इस बार पहाड़ के बाजारों में भी 20 रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें सबसे सस्ती राखी जहां धागे की बनी है वहीं सबसे महंगी सोने की है। ये राखियां ज्वेलर्स की दुकानों से लेकर शहर की छोटी बड़ी दुकानों पर उपलब्ध हैं। इस बार ऐपण, चंदन, रुद्राक्ष, रूबी, रंग-बिरंगे स्टोन, सिल्वर, गोल्ड, अमेरिकन डायमंड से बनी राखियां भी लोगों को खूब लुभा रही हैं। बाजार में बच्चों के लिए पबजी, छोटा भीम, डोरेमोन, बिग बॉस विनर एल्विश यादव, टेडी बियर, रोशनी वाली राखियों समेत कई करेक्टर वाली राखियां उपलब्ध हैं। वहीं बाजार में युवाओं के लिए सोने, चांदी और अमेरिकन डायमंड के अलावा चंदन की राखी, श्रीगणेश, सावन स्पेशल शिवजी-डमरू वाली स्टोन, रुद्राक्ष की राखी भी खासी डिमांड में है।
सोने चांदी की राखी की भी है डिमांड
भवाली वर्मा ज्वेलर्स के मनोज वर्मा ने बताया उनके यहां सबसे महंगी सोने की राखी 12 हजार रुपये में उपलब्ध है। वहीं चांदी की पांच सौ से दो हजार रुपये तक में मिल रही है।
स्वयं सहायता समूह भी बना रहे राखियां
क्षेत्र के विभिन्न स्वयं सहायता समूह ऐपण, गोबर व पीरूल की राखियां बना रहे हैं। इन राखियों की डिमांड दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से भी आ रही है। राखियां इन महिला सम़ूह के लिए रोजगार का जरिया बना हुआ है।
ईको फ्रेंडली राखी की भी डिमांड बढ़ी
व्यापारी टासी सेरफ ने बताया कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस बार ईको फ्रेंडली राखियों की डिमांड भी काफी ज्यादा है। ये राखियां पूरी तरह से बॉयो डिग्रेडेबल चीजों से बनी हुई हैं। फूलों के बीजों से इनकी सजावट की गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें