कानूनगों को 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, विजलेंस टीम से की थी शिकायत

ख़बर शेयर करें

भ्र्ष्टाचार के मामले हर दिन बढ़ने लगे हैं। फिर घुस लेते विजलेंस ने एक को पकड़ लिया है। शहर में घूस लेते हुए विजिलेंस की टीम ने तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो को पकड़ा। विजिलेंस को सूचना मिली थी और इसके बाद रजिस्ट्रार कानूनगो को पकड़ने के लिए टीम सुबह से तैयार थी। हल्द्वानी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया गया है।शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को बताया था कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल उनसे काम करवाने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांगी थी। आज बिजलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। रजिस्ट्रार कानूनगो से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page