मेडिकल कॉलेज में आग से 10 नवजात बच्चे जिंदा जले, मौत

ख़बर शेयर करें

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बालरोग विभाग के एसएनसीयू वार्ड में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में 10 नवजातों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वार्ड के दरवाजे-खिड़की तोड़कर 37 शिशुओं को बाहर निकाला गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 12 घंटे के भीतर हादसे की पूरी रिपोर्ट मांगी है। घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज में आग लगभग 1030 बजे लगी। जब तक अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर कुछ समझ पाते, आग की लपटें पूरे वार्ड में फैल गई। पूरा वार्ड धुएं से भर गया और चीख-पुकार मच गई। बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज के फायर फाइटिंग सिस्टम से कोई मदद नहीं मिल सकी। जब तक दमकल गाड़ियां अस्पताल पहुंचतीं, 10 बच्चे जिंदा जल गए। 37 नवजातों को किसी तरह बचाया गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page