भीमताल ब्लॉक के विनायक से चाफी सड़क पर चल रहे डामरीकरण के कार्य का शनिवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने निरीक्षण किया। उन्होंने ठंडे क्षेत्र में इस समय डामरीकरण के काम पर नाराजगी जताई। कहा पाला पड़ने वाले क्षेत्र में डामरीकरण से सड़क जल्दी खराब हो जाएगी। इसके बाद विधायक ने डामरीकरण का का रुकवा दिया।
सड़क के निरीक्षण के दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया खुटानी से पदमपुरी, धारी, धाना चूली, पहाड़ पानी मोटर मार्ग पर 17 करोड़ की स्वीकृति के बाद डामरीकरण का कार्य शुरू कराया गया था। कहा कि विनायक से चाफी में पाला पड़ने से निर्माणाधीन सड़क जल्द खराब हो जाएगी। जिसके चलते चल रहे डामरीकरण के कार्य को रुकवाया गया। वहीं अधिकारियों को पाला पड़ने वाले क्षेत्रों में इस समय डामरीकरण नहीं करने के निर्देश दिए हैं। कहा की इस तरह डामरीकरण करने से स्वीकृत धनराशि का दुरुपयोग होगा। कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों पर डामरीकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें