फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले चिन्हित, होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

लालकुआं में फर्जी स्थाई निवास, आय व अन्य प्रमाण पत्र बनाने मामला सामने आया है। मामले में एसडीएम तुषार सैनी ने कोतवाली पुलिस को पत्र भेजकर प्रमाण पत्र बनाने वाले जालसाल की जांच करने के लिए कहा है। वहीं मामले में राजस्व विभाग की टीम ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले कुल जालसाजों को चिह्नित भी किया है।

लालकुआं एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि उन्हें तहसील से बनाए जाने वाले प्रमाण पत्रों में कुछ लोगों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने के इनपुट मिले हैं। संज्ञान में आया कि एक छात्रा का आय और स्थाई निवास प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाया गया है। छात्रा के दस्तावेज किसी दूसरे दस्तावेजों का क्यूआर कोड स्कैन कर नाम व पता बदलकर बनाया है। उन्होंने बताया इस मामले में लालकुआं कोतवाली को पत्र भेजा गया है। पुलिस से जांच कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले को पकड़ने को कहा गया है। वहीं लोगों को इसके लिए जागरूक किया गया है। जिससे वह जालसालों के चंगुल में न आएं। मामले में जल्द कार्रवाई होगी।

● जालसाजों के खिलाफ जांच करने के लिए कहा

राजस्व टीम ने कुछ जालसाज किए चिह्नित

लालकुआं तहसील सूत्रों के मुताबिक तहसील परिसर के बाहर बैठने वाले कुछ यह काम करते हैं। वह किसी दूसरे के प्रमाण पत्रों को स्कैन करने के बाद नाम और पता बदलकर आय, जाति, और स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक तहसील की राजस्व टीम ने ऐसे कुछ लोगों को चिह्नित भी किया है। बता दें कि यह लोग सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच देकर फर्जी प्रमाण पत्र बना देते हैं। जल्द ही इसकी रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को सौंपी जाएगी।

तहसील और सीएचसी से ही बनवाएं प्रमाण पत्र

एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि जो डिजिटल प्रमाण पत्र बन रहे हैं, उसमें क्यूआर कोड है, जिसे स्कैन करने पर पता चल जाता है कि वह फर्जी प्रमाण पत्र है या नहीं। यदि जिस व्यक्ति के नाम पर बना प्रमाण पत्र स्कैन करने के बाद उसी के नाम को दर्शाता है तो वह सही है। यदि किसी अन्य का नाम दर्शाता है तो ऐसे में प्रमाण पत्र फर्जी माना जाएगा। कहा, जो लोग तहसील से संबंधित प्रमाण पत्र बनवाते हैं। वह तहसील में आकर या फिर लाइसेंसधारी सीएससी सेंटर से ही बनवाएं। ताकि फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने की गुंजाइश न बच सके। यदि इन लोगों में से कोई फर्जी प्रमाण पत्र बनता है तो उसके विरुद्ध जांच के उपरांत विधिक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page