मुक्तेश्वर आ रहे युवक को सीआरपीएफ का जवान बन खिलाया नशीला पदार्थ,भवाली सीएचसी में हुआ उपचार

ख़बर शेयर करें

-बस में 9 घण्टा बेहोश रहा जितेंद्र

-हल्द्वानी में कंडक्टर ने उठाया जितेंद्र को

-दो लैपटॉप एप्पल मोबाइल चोर ले गए उचक्के

भवाली। चंडीगढ़ से मुक्तेश्वर आ रहे युवक को चोर उचक्कों ने नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। जिसके बाद युवक के लेपटॉप एप्पल मोबाइल और नगदी लेकर फरार हो गए। युवक बस में बेहोशी की हालत में हल्द्वानी पहुँचा। जिसके बाद बस के कंडक्टर ने युवक को उठाकर जानकारी ली। जानकारी के अनुसार जितेंद्र गिनवाल 24 चंडीगढ़ से मुक्तेश्वर अपने घर आ रहे थे। शनिवार शाम 6 बजके हल्द्वानी के लिए रोडवेज बस में बैठा। जितेंद्र ने बताया कि अम्बाला से एक सरदार बगल में बैठ गया था। उन्होंने सेवानिवृत्त सीआरपीएफ का जवान बताकर बातचीत करना शुरू किया। वह सेना में रहकर दंगो की बात करने लगा। कुछ देर बाद शराब पीने के लिए पूछने लगा। मेरे मना करने पर उसने नमकीन खाने की जिद की। जिद करने पर मैंने नमकीन खा ली। उन्होंने बताया कि फिर एक व्यक्ति आया और गूगल पे में 200 रुपये डालने को कहा मैंने डाल दिये। फिर में कब बेहोश हुआ पता ही नही चला। कहा हल्द्वानी में बस कंडक्टर ने उन्हें उठाया, जब मैने देखा तो मेरे दोनों लेपटॉप और आईफोन और लगभग 2 हजार रुपये की नगदी चोरी हो गए। कहा किसी तरह केमू की बस से भवाली बुआ के घर आया। जिसके बाद विनय गिनवाल के साथ सीएचसी भवाली आया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश कुमार ने बताया कि युवक को ड्रीप लगाई गई। दवा देकर दोपहर बाद उपचार के बाद छुट्टी दी गई।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page