- 15 दिन पहले भी खाई थी सल्फास की गोलियां
भवाली। रामगढ में मंगलवार रात एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। आनन फानन में परिवार उसे सीएचसी भवाली लेकर आया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार नंदलाल 28 पुत्र स्व कृष्णा लाल निवासी हरिनगर नाथुवाखान रामगढ ने मंगलवार देर रात विषाक्त पदार्थ पी लिया। परिवार 108 की मदद से उसे सीएचसी लाया। जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कुमार ने बताया कि युवक की अस्पताल आने से पहले ही मौत हो गई थी। एसएसआइ आसिफ खान ने बताया कि परिवार के मुताबिक युवक ने 15 दिन पहले भी ये कदम उठाया था। सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हो गया था। युवक के तीन बच्चे है। पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसके बाद शव परिवार को सुपुर्द किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें