गरमपानी- आज सुबह सीतापुर उत्तर प्रदेश से कैची धाम महाराज के दर्शन करने पहुँचे अंकित कुमार रस्तोगी पुत्र संतोष रस्तोगी उम्र 25 वर्ष जैसे ही कैची धाम से नीचे को आये तो सड़क पर चल रही आवारा जानवर ने उस पर हमला कर दिया, अनान फानन में उसे निजी वहान द्वारा समुदियाक स्वस्थ केन्द्र खैरना पहुँचाया गया, जहाँ उसका प्रथामिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह सीतापुर से कैची धाम आये अंकित कुमार रस्तोगी सुबह मन्दिर दर्शन कर जैसे ही मन्दिर से नीचे को आये तो सड़क पर घूम रहे एक आवारा जानवर द्वारा अंकित पर हमला कर दिया गया, जिससे अंकित वही सड़क के गिर गया, जैसे ही अंकित पर जानवर ने हमला किया तो आसपास के लोगो द्वारा उसे बचाने को दौड़ पड़े तथा अनान फानन में निजी वाहन से उसे समुदियाक स्वस्थ केन्द्र गरमपानी ले आये, जहाँ डॉ ने उसका प्रथामिक उपचार कर पाया कि उसके एक पैर की हड्डी बुरी तरह टूट गयी है जिसके चलते घायल अंकित को उपचार के लिए हलद्वानी हायर सेंटर भेज दिया गया।
बाजार में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
पिछले कुछ वर्षों से गरमपानी खैरना बाजार में भी आवारा घुम रहे जानवरो द्वारा कई लोगो को घायल किया जा चुका है, जिसमें कई बाइक सवार भी इनकी चपेट में आ गए है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें