युवक के मौत पर युवाओं ने की नारेबाजी

ख़बर शेयर करें

::फॉलोअप::

भवाली। शनिवार देर शाम भीमताल से भवाली आ रहे युवक घायल हो गए थे। जिसमें एक युवक की हल्द्वानी ले जाते समय मौत हो गई थी। रविवार को सड़क हादसे में युवक की मौत पर युवाओं ने पॉलिका मैदान में एकत्र होकर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान स्थानीय युवाओं ने नारेबाजी कर स्वास्थ्य विभाग से भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक सुविधाएं व जरुरी संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की। कहा किय भवाली को वर्षों पहले मिली 108 एम्बुलेंस शहर से गायब हैं जो हजारो किमी चल चुकी हैं, परंतु उसका इस्तेमाल भवाली शहर वासियों की सुविधाओं के लिए नही किया जा रहा हैं। जिसपर युवाओं ने सी एम ओ नैनीताल से बात कर 108 को जल्द भवाली में चालक नियुक्त करने की मांग की। जिसपर सी एम ओ नैनीताल ने आश्वासन दिया की जल्द ही भवाली के लिए एम्बुलेंस तैनात की जाएगी।
इस दौरान नरेश पाण्डे, पवन रावत, आयुष कुमार, राहुल रावत, प्रदीप आर्या, तरुण, संदीप प्रेम आदि युवा मौजूद रहें।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page