लड़ाई झगड़े में घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

ख़बर शेयर करें

देहरादून । पांच दिन पहले मारपीट में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम दिया , जिसके बाद यहां अस्पताल में भारी हंगामा हो गया । युवक पर बेस बॉल का बैट हमला हुआ था । जिसके चलते उसे गहरी चोट आई थी । पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है । हत्या की धारा जोड़ी गई है । मामले में लापरवाही के चलते लक्खीबाग चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी सस्पेंड कर दिया है । 25 नवंबर को प्रिंस चौक के पास हुए झगड़े में युवक की मौत के बाद में शनिवार को इंद्रेश अस्पताल में हंगामा हुआ । विधायक बद्रीनाथ ने भी अस्पताल में धरने पर बैठे | बंजारावाला निवासी युवक विपिन रावत इनामुल्ला बिडिंग पर अपने दोस्तों के साथ खाना खाने गए थे । यहां दूसरे युवकों के साथ झगड़ा हो गया । इस दौरान एक युवक ने विपिन के सिर पर बेस बॉल का बैट मार दिया । कुछ दिन सीएमआई में चला इलाज । तीन दिन पहले बिपिन को इंद्रेश अस्पताल में लाया गया था । इलाज के दौरान शनिवार को विपिन की मौत हो गई । विधायक और स्थानीय लोग विपिन के लिए इंसाफ की मांग की मांग कर रहे हैं । आरोप है कि युवक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखता है । पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज किया , लेकिन जमानत पाकर आरोपी बाहर आ गया ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page