डीएसबी परिसर मे गुरुवार को समारोह ‘गूंज का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। लोक कलाकार श्वेता माहरा के साथ युवा जमकर झूमे। दो दिनी समारोह का शुभारंभ गुरुवार को कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान एस रावत आदि ने किया। छात्रों ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत की। संचालन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक मेहरा, प्रशांत मेहरा, दीपक बिनवाल, सौम्या सेन, पारुल पाल सिंह आदि ने की। परिसर के 28 समूहों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गौरा देवी छात्रावास की छात्राओं ने महिला हिंसा के खिलाफ जागरूकता आधारित नाटक की प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल में कनिका और नीलम रहे। स्टार प्रोग्रामर श्वेता माहरा ने कुमाउनी और गढ़वाली गीतों पर प्रस्तुति दी। छात्रसंघ अध्यक्ष उत्कर्ष के अनुरोध पर नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने विधायक निधि से पुस्तकालय के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। युवा नेता अखिलेश सेमवाल अक्की ने युवाओं से जीवन में नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर चलकर आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने कहा युवा अच्छा कर रहे हैं वर्तमान में अच्छी संगत करनी चाहिए। कहा यही युवा आगे चलकर देश का भविष्य बनते हैं। उन्हें नीब करौरी बाबा की फ़ोटो देकर सम्मानित किया गया। यहां मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. नीता बोरा शर्मा, विशिष्ट अतिथि दया किशन पोखरिया, मनोज जोशी, अखिलेश सेमवाल अक्की, छात्र महासंघ सचिव भावेश सिंह सौंटियाल, सचिव हिमांशु मेहरा, उपाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज भट्ट, अभिषेक मेहरा आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें