युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी दौरे का जोरदार प्रदर्शन कर विरोध किया। इस दौरान पुलिस के साथ काफी खींचतान के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मौके पर युकां के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री हवाई दौरे कर रहे हैं, जोशीमठ प्रकरण में सरकार लापरवाही की वजह से सैकड़ों परिवार तबाह हो गए हैं।
सरकार जोशीमठ पीड़ितों को किराये के नाम पर 5 हजार रुपये देकर बड़ा मजाक कर रही है, सरकार को पुनर्वास के लिये ठोस नीति बनाने के साथ ही वन टाइम सैटलमेंट की योजना बनानी चाहिये।
साहू ने मांग की भर्ती घोटाले की तत्काल सीबीआई जाँच करवा कर
असली गुनहगारों को सलाखों में भेजा जाये। युवा नेता शाहनवाज
मालिक व मोनू चौहान व सचिन राठौर ने कहा सरकार अंकिता भण्डारी
हत्या कांड की सीबीआई जांच करवाने से डर रही है। गुनहगारों से
सरकार में बैठे लोगों से गहरे रिश्ते है। हल्द्वानी के आईएसबीटी का शीघ्र
निर्माण किया जाये।
प्रदर्शन करने वालों में शाहनवाज मालिक, मयंक गोस्वामी, मोहित कुमार, सचिन राठौर, साहिल राज, रितिक बाल्मीक व अंकुश कुमार आदि शामिल हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें