तू मेरी नही तो किसी की नही होने दूंगा, फिर युवती के गले में ब्लेड मारकर भाग गया प्रेमी

ख़बर शेयर करें

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में एक ऑटो चालक ने युवती के गले में ब्लैड मारकर घायल कर दिया। बचाने आई युवती की बहिन को भी घायल कर दिया। पुलिस ने नवविव‌ाहिता का उपचार के‌ लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाईं हैं।सैकड़ों लोगों के सामने युवक ने एलान किया तू मेरी नहीं हुई तो मैं तुझे किसी की नहीं होने दूंगा। पु‌लिस उपाधीक्षक ने कहा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकडने का प्रयास किया जा रहा है। मजिस्ट्रेट ने अस्पताल पहुंच युवती के बयान दर्ज किए।जनपद मुरादाबाद के कुंदरकी नगर के मौहल्ला नुरुल्ला निवासी शकील अहमद की पुत्री का निकाह दो दिन पूर्व हुआ है। वह अपनी बहिनों के साथ पडौस में ही लच रहे दावत कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। इसी दौरान ऑटो चालक यासीन पहुंच गया और युवती के साथ अभद्रता करने लगा। इस दौरान बचाने आई उसकी बहिन की पिटाई लगा।तु मेरी नहीं हुई तो मैं तुझे किसी की नहीं होने दूंगा कह आरोपी यासीन ने युवती के गले में ब्लैड से हमला कर दिया। ब्लैड से हमला होने पर युवती गंभीर रुप से घायल हो गई। इस दौरान दावत कार्यक्रम जहां भगदड एवं चीखपुकार मच गई वहीं सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी होने पर पुलिस एवं परिवारीजन मौके पर पहुंचे।हादसे के बाद युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस दौरान युवती एवं परिवारीजन काफी डरे हुए हैं। युवती की बहिन का भी अस्पताल में उपचार कराया गया है। घायल अवस्था में ही मजिस्ट्रेट अस्पताल में पहुंचे और युवती के बयान दर्ज किए। युवती ने भी मजिस्ट्रेट को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।डीएसपी सोनल अग्रवाल ने कहा पीडित पिता की तहरीर पर यासीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दो टीमें बनाकर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page