


-जल संस्थान ने तीन स्थानों पर की बोरिंग
भवाली। नगर में पेयजल व्यवस्था हर साल चुनाव में मुद्दा रहा है। गर्मीयों के अलावा सर्दियों में भी वार्डो में पेयजल समस्या बनी रहती है। महीने में 10 से 15 शिकायतें जल संस्थान आती है। जिसको देखते हुए। जल संस्थान एई रवि डोभाल ने आगामी गर्मियों को देखते हुए तीन स्थानों पर बोरिंग करा दी है। जिससे नगर के सातों वार्डो की जनता को अब पानी के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि हर साल गर्मियों में पानी की समस्या रहती है। लोग जल संस्थान पहुँचकर अपनी नाराजगी जताते है। लोग परेशान ना हो इसके लिए रानीखेत रोड़, नैनीताल रोड़, घोड़ाखाल रोड़ में कुल 3 स्थानों पर बोरिंग करा दी गई है। सभी बोरिंगों को पाइपलाइन व टैंकों से जोडा जाएगा। जिससे आगामी गर्मियों में लोगो को इसका लाभ मिल सके। और पर्यटन कारोबार को देखते हुए सभी जगह पेयजल पहुँच सके। उन्होंने बताया कि अभी साशन से बजट नही पहुँचा है। गर्मियों को देखते हुए जल संस्थान ने बोरिंग कराई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें