ग्राफिक एरा में आठवें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस में किया योगाभ्यास

ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर मे को अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक एवं पूर्ण मनोयोग से योग आसन किए गए। अष्टांग योग योगनिद्रा, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार एवं महर्षि पंतजलि की योग मुद्राओं का अभ्यास किया गया। परिसर के निदेशक प्रो० डॉ० मनोज चन्द्र लोहनी, ने विद्यार्थियों को योग को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाने के लिए प्रेरित किया गया उन्होने कहा कि नियमित योगाभ्यास स्वस्थ्य जीवन के लिए आवश्यक है यह हमारी मानसिक, शाररिक एवं आध्यात्मिक उर्जा का बढाता है। आर्ट ऑफ लिविंग के सहायक प्राध्यापिका ज्योति सिंह मेहरा एवं अंकुश गुप्ता द्वारा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में आकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को योगाभ्यास करवाया गया। उन्होंने प्रतिदिन अभ्यास करने को कहा। कार्यक्रम को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा सराहा गया नियमित रूप से करने के लिए आश्वस्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग, डिपार्टमेंट ऑफ पीडीपी एव कालेज आफ नर्सिंग द्वारा किया गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page