भवाली में भगवान विश्वकर्मा जयंती धूम धाम से मनाई

ख़बर शेयर करें

भवाली। विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड अल्मोड़ा की मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुई।

मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड की एक अत्यंत महत्वपूर्ण इकाई है, जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष हजारों कृषक और मृदा अनुसंधान से जुड़े विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं। यह प्रयोगशाला न केवल कृषि विकास में सहायक है बल्कि विद्यार्थियों को व्यावहारिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान करने का भी एक सशक्त माध्यम है।

इस अवसर पर प्रबंधक श्री नवीन पांडेय, श्री दीपक जोशी, श्रीमती प्रियंका जोशी, सुश्री मोनिका, गोपाल सिंह गैड़ा सहित प्रयोगशाला के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने विधिवत मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ भगवान विश्वकर्मा की आराधना की और अपने कार्यक्षेत्र में सफलता, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की।

पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने सामूहिक रूप से प्रयोगशाला एवं संस्थान की प्रगति हेतु अपने संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर कर्मचारियों में विशेष उत्साह एवं धार्मिक आस्था का वातावरण देखने को मिला।

इस अवसर पर निदेशक श्री महेंद्र पाल ने समस्त कर्मचारियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने चाय विकास बोर्ड के लिए निरंतर दिए जा रहे अपने महत्वपूर्ण योगदान और अनुभव के बल पर संस्था को उन्नति की ओर अग्रसर करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि बोर्ड की प्रगति ही सभी कर्मचारियों की प्रगति है और इसके लिए वे निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे। श्री पाल के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए सभी ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page