लापरवाही::प्रशिक्षण में कर्मी नशे की हालत में पहुँचा

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पंचायत चुनाव के लिए आयोजित मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रशिक्षण में वन विभाग श्रीनगर में कार्यरत मतदान अधिकारी चतुर्थ अनिल कुमार नैथानी नशे की हालत में पहुंचे और नोडल अधिकारी के साथ अभद्रता की। 

इसके अलावा, एक अन्य कार्मिक भी नशे में प्रेक्षागृह की सीढ़ियों पर लेटा पाया गया। हालांकि, जिला प्रशासन ने केवल एक कार्मिक के नशे में होने की पुष्टि की है।जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव के लिए प्रेक्षागृह में चल रहे प्रशिक्षण में अनिल कुमार नैथानी नशे की हालत में पहुंचे और उन्होंने नोडल अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें 👉  मेहरागांव ग्राम प्रधान प्रत्याशी प्रकाश चन्द्र पन्ना ने चलाया पौंधा रोपण अभियान

 इस घटना ने प्रशिक्षण में मौजूद अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों को असहज कर दिया। वहीं, एक अन्य कार्मिक के नशे में सीढ़ियों पर लेटे होने की बात सामने आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के बाद जिला प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा, जो शुरू में मामले को दबाने की कोशिश करता रहा।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली गाँव से जिला पंचायत प्रत्याशी योगेश आर्या ने डाला चुनावी रंग, समीकरण बदले

सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक रणजीत सिंह नेगी ने बताया कि मतदान अधिकारी चतुर्थ अनिल कुमार नैथानी के नशे में प्रशिक्षण में पहुंचने की पुष्टि हुई है, और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। हालांकि, दूसरे कार्मिक के नशे में होने की बात की पुष्टि नहीं की गई है। 

प्रशासन ने गुरुवार को इस मामले में स्पष्ट किया कि केवल एक कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।यह घटना पंचायत चुनाव जैसे महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारी में लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाती है। 

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी योगेश आर्या को बुजुर्गों का आशीर्वाद

स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page