अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को ‘सांसद जागो कार्यक्रम’ आयोजित किया गया। महानगर हल्द्वानी में महिला कांग्रेसियों ने कार्यक्रम के तहत सांसद अजय भट्ट के आवास के बाहर थाली बजाकर प्रदर्शन किया।
खाटू श्याम मंदिर मुखानी के पास वाली गली में स्थित सांसद अजय भट्ट के आवास के बाहर एकत्र हुई महिला कांग्रेसियों ने प्रदर्शन भी किया। पीसीसी सदस्य व कार्यक्रम प्रभारी अलका पाल ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से पूरे देश की जनता त्रस्त है। लेकिन उत्तराखंड के सांसद कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं। महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीमा भट्ट, विमला सांगुड़ी, पुष्पा नेगी, लता रहीं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

