तिरछाखेत में विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं को किया जागरूक

ख़बर शेयर करें

भवाली। ऑल इंडिया वूमेन कॉन्फ्रेंस भवाली शाखा के तत्वाधान में मंगलवार को भीमताल विधानसभा के तिरछा खेत ग्रामसभा में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल से सिविल जज सीनियर डिवीजन सुश्री पारुल थापरियार ने महिलाओं व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को कानूनी अधिकारों, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम तथा विभिन्न विधिक प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शाखा की अध्यक्ष खष्टी बिष्ट ने मुख्य अतिथि सहित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों व महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास जारी रहेगा। शिविर की शुरुआत महिला समूह की सदस्यों द्वारा स्वागत गीत के साथ की गई,कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान रजनी आर्य, बीटीसी मेंबर, पूर्व ग्राम प्रधान, महिला समूह की अध्यक्ष माया पंत, सरपंच सरस्वती रौतेला, सोनम, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कुमारी रितु आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page