उत्तराखंड की महिलाओं को लखपति दीदी योजना से लखपति बनाने की तैयारी

ख़बर शेयर करें

ग्राम्य विकास विभाग स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी सवा लाख महिलाओं को 2025 तक लखपति बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना शुरू करने जा रहा है।

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास में शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने कहा कि नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभाग अपनी जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएगा। इसी क्रम में चार नवंबर को मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इसकी लांचिंग करेंगे। योजना के तहत राज्य गठन के 25वें साल वर्ष 2025 तक स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी कुल तीन लाख 67 हजार महिलाओं में से सवा लाख को आजीविका मिशन के तहत लखपति बनाते हुए, उनकी सालाना आय एक लाख के पार पहुंचाई जाएगी।

जोशी ने कहा कि इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को भी आवास दिए जाएंगे, इसलएि आवास आबंटन की प्रक्रिया समय रहते पूरी कर ली जाए । इसी प्रकार कार्यक्रम के दौरान कौशल योजना के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। विभाग का लक्ष्य राज्य की आर्थिकी की धुरी महिलाओं को मजबूत करना है। इस अवसर पर ग्राम्य विकास सचिव डॉ. बीबीआरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव नितिका खंडेलवाल, अपर सचिव आनंद स्वरूप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page