नन्दा देवी महोत्सव में मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए भवाली से नैनीताल आयी महिला की चोर ने गले से सोने की चेन चोरी कर ली।
मां नंदा सुनंदा के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। इसी दौरान लीला जोशी भी दर्शन करने के लिए शामिल थी । भवाली निवासी लीला जोशी ने बताया कि वह अपने मित्रों और संबंधियों के साथ नयना देवी मंदिर परिसर में शिवलिंग के आगे दोपहर 12:39 पर फोटो खिंचाई जिसमें फ़ोटो में सोने की चेन पहने हुए है जबकि इसके ठीक बाद 12:43 पर माँ नन्दा सुनंदा के आगे खिंचाई फ़ोटो में चेन गायब थी। इसी बीच लीला ने भीड़ में माँ के दर्शन करने के बाद मूर्ति के आगे शीश झुकाया तो चेन गायब होने का अहसास हुआ। चेन गायब होने पर महिला ने इधर उधर देखा लेकिन चैन नहीं मिली। इसके बाद लीला ने मल्लीताल कोतवाली के अंतर्गत मेला चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई । जिसमें उन्होंने सोने की चेन चोरी होने की शिकायत की है। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कराई है। पीड़ित लीला के रिश्तेदार दोपहर से ही मंदिर और उसके चारों तरफ चेन की खोज में जुट गए । चेन की कीमत ढाई लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया की चेन की शिकायत मिली थी, जिसपर एफ.आई.आर.दर्ज की गई है। पुलिस चेन चोरी करने वाले को तलाशने के लिए चारों तरफ के सी.सी.टी.वी.खंगाले में जुटी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें