-सतोली ग्रामसभा में बीती रात से लगातार जंगल मे लगी है आग
भवाली। रामगढ़ के सतोली में शनिवार देर रात अराजकतत्वों ने जंगल में आग लगा दी। तेज हवाओं की लपटों से पूरे जंगल में आग धधक उठी। लोगों ने सरपंच दीपा कबड़वाल को आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद से जंगल मे आग बुझाई। साथ ही वन विभाग को आग लगने की सूचना दी। देर रात 3 बजके तक आग पर काबू पाया जा सका। सरपंच दीपा कबड़वाल ने बताया कि ग्रामीणों के साथ मिलकर शनिवार रात 10 बजे से सुबह 3 बजके तक आग बुझाई गई। लेकिन रविवार सुबह 5 बजे से तेज हवाओं से जंगल मे आग लग गई। कहा कि वन विभाग व ग्रामीणों की मदद से लगातार आग बुझाई जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र का लगभग 10 हेक्टेयर जंगल दो दिनों में जल गया है। कहा कि अराजकतत्वों ने जंगल मे आग लगाई है। जिससे वह संपदा को नुकसान पहुँचा है। विभाग से ऐसे लोगो पर नजर रख कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। वह क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद टीम मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें