सड़क हादसे में घायल बिंदुखत्ता के संजय नगर की छात्रा की मंगलवार को उपचार के दौरान बरेली के अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले बिंदुखत्ता के संजय नगर-दो निवासी सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन लक्ष्मण सिंह ठाकुरी अपनी बेटी रेनू (25) के साथ स्कूटी से हल्द्वानी जा रहे थे। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी में बेटी की परीक्षा थी। लालकुआं से पहले ही हनुमान मंदिर के समीप उनकी स्कूटी का टायर अचानक फट गया और स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क में रगड़ती हुई हुई काफी दूर तक रपट गई। हादसे में लक्ष्मण सिंह घायल हो गए, स्कूटी के पीछे बैठी उनकी बेटी सिर में चोट आ जाने के चलते बेहोश हो गई। उसे पहले हल्द्वानी के निजी अस्पताल, उसके बाद भोजीपुरा बरेली के राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार को रेनू ने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। देर शाम गौला नदी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। लक्ष्मण सिंह के एक पुत्र, तीन पुत्रियों में रेनू सबसे छोटी थी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

