युवती को कार टक्कर मारने के बाद 20 किमी घसीकर ले गई, दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें

दिल्ली में शनिवार की रात नए साल के जश्न के बीच दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। सुल्तानपुरी इलाके में एक कार ने स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मार दी। जिसके बाद लड़की का पैर कार के पिछले पहिये में फंस गया। कार सवार ने लड़की को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटता गया और उसे कंझावला के जौंती गांव में छोड़ दिया। युवती की मौके पर मौत हो गई।

 पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय अंजलि परिवार सहित करण विहार इलाके में रहती थी। वह शनिवार को सुल्तानपुरी इलाके में दोस्त के घर जन्मदिन पार्टी में गई थी।

देर रात लौटते समय पी1 ब्लॉक सुल्तानपुरी में एक तेज रफ्तार कार ने अंजलि की स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे उसका पैर पिछले पहिये में फंस गया। कार सवार उसे घसीटता हुआ कंझावला की तरफ बढ़ गया।

 बाहरी दिल्ली जिला के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह एक चश्मदीद की सूचना पर कंझावला पुलिस कार की तलाश में जुटी। फिर सुल्तानपुरी पुलिस को मामला सौंप दिया।

पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णन, मिथुन और मनोज के तौर पर हुई है। वाहन दीपक चला रहा था। वह ग्रामीण सेवा में टेम्पो चलाता था। इसके अलावा अमित एसबीआई कार्ड की मार्केटिंग करता है जबकि कृष्णन चपरासी, मिथुन हेयर ड्रेसर और मनोज मित्तल राशन डीलर है।

 दिल्ली महिला आयोग ने घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस को हाजिरी समन का नोटिस जारी किया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page