छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर एमबीपीजी कॉलेज में छात्रनेताओं का हंगामा बुधवार को भी जारी रहा। एक आक्रोशित छात्र नेता हाथ में पेट्रोल भरी बोतल लेकर साथियों के साथ प्राचार्य कक्ष की छत पर जा पहुंचा। छात्रसंघ चुनाव की तिथि से संबंधित लिखित आश्वासन की डिमांड कर दी। कुमाऊं विवि के रजिस्ट्रार के आदेश की कॉपी मिलने के बाद उसे छत से नीचे उतरा गया।
छात्रनेताओं का एक गुट बुधवार सुबह 10 बजे एमबीपीजी कॉलेज पहुंचा और छात्रसंघ चुनाव की तारीख का ऐलान करने की मांग की। समझाने पहुंचे प्राध्यापकों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। बिगड़ते हालात देखकर मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और पुलिस भी कॉलेज पहुंची। इस बीच छात्रनेता गौरव सम्मल हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गया। आत्मदाह की धमकी देते हुए उसने तत्काल छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की। वहीं गौरव के साथी छात्रनेता प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना प्रदर्शन करने लगे। करीब एक घंटे बाद 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव कराने से संबंधित पत्र नीचे खड़े छात्रनेताओं को सौंपा गया। तब मामला शांत हुआ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें