नालियों के बन्द होने से सड़के बनी तालाब
गरमपानी- कल देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते आज गरमपानी खैरना बाजार के लोगो काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसमे आज दिन के समय हुवी भारी बारिश से बाजार की दुकानों के भीतर तथा आवासीय घरों के अन्दर पानी का तालाब बन गया, जिससे लोगो को काफी परेसानी का सामना करना पड़ा, वही घरो तथा दुकानों के अन्दर पानी आने से लोगो के दुकानों तथा घर का सामना पूरी तरह भीग कर खराब हो गए। एक साथ घरो के अन्दर पानी आने स लोगो के बीच अफरा तफरी मच गई,
पिछले लम्बे से बाजार में बनाई गई सभी नालियां सफाई ना होने के चलते सभी नहरे बन्द पड़ी हुवी है, जिससे पानी सीधा लोगो के घरो के भीतर चला गया, जिससे बाजार के लोगो द्वारा नहरों की सफाई कर उनको ठीक करने की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

