कैंची धाम में स्थापना दिवस पर नही जा पाएंगे वाहन, देखे क्या कहा एसडीएम राहुल साह ने

ख़बर शेयर करें

भवाली। कैंची धाम में स्थापना दिवस को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम राहुल शाह की अध्यक्षता में बैठक में 15 जून स्थापना दिवस में ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। मंदिर समिति पुलिस, प्रशासन ने आपसी चर्चा के बाद निर्णय लिया कि भवाली से मंदिर आने वाले वाहनों को 2 किमी पहले रोका जाएगा। दो पहिया वाहनों को स्थानीय खेतो में पार्क किया जाएगा। वही भवाली पालिका मैदान में खड़ी की जाएगी। जिसके बाद सटल सेवा से श्रद्धालु कैंची धाम दर्शन को जाएंगे। एसडीएम राहुल शाह ने प्राथमिकता में पार्किंगों का चयन, यातायात सुविधा के लिए जल्द स्थानों का निरीक्षण करने को निर्देश दिए।
फायर ब्रिगेट, लाइटे, पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकरों की सुविधा करने को कहा गया। के वाहन, सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया। कहा पानी की गुणवत्ता को चेक कर ही श्रद्धालुओं को पिलाया जाएं। नगर पालिका से कूड़ा उठाने को वाहन, मोबाइल शौचालय लगाने को कहा गया व्यापारियों को दुकानों के पास कूड़ेदान रखने को कहा गया। मेडिकल की टीम एम्बुलेंस 24 घण्टे मोके पर रखने को कहा गया। वन विभाग से कैंची धाम के आस पास आग ना लगे इसके लिए पिरूल हटाने के निर्देश दिए। मंदिर समिति, पुलिस से मनचलों, अराजकतत्वों को मंदिर के आस पास से नही आने को कहा। स्टाल लगाने वाले स्टालों को खाद्य सुरक्षा चेक करेगी।

बैठक में एसडीएम राहुल साह, सीओ प्रमोद साह, कोतवाल डी आर वर्मा, तहसीलदार मीनाक्षी बिष्ट, एसओ दिलीप कुमार, पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, ईओ संजय कुमार, प्रदीप साह भयु, रेंजर मुकुल शर्मा, एसडीओ मनोज तिवारी, इंद्र कपिल, हेम चन्द्र गुणवंत सिंह, ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, संजीव सिंह, धाम सिंह बिष्ट, भुवन तिवारी,एआरएम मनोज दुर्गापाल रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page