हल्द्वानी अस्पताल ले जाते समय नर्स के पैदा हुवे बच्चे की मौत, सुविधाओं के आभाव में गई बच्चे की जान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। आज फिर सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के आभाव में पैदा बच्चे की जान चली गई। जिससे सरकार के स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लाख दावे जमीनी हकीकत दिखा रहे हैं। य स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव मरीजों की जान पर भारी पड़ रहा है। बुधवार रात सामान्य प्रसव के बाद नवजात एनआईसीयू न होने से महिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स के पैदा हुवे बच्चे की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार महिला अस्पताल में तैनात एक गर्भवती स्टाफ नर्स ने महिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। वही सामान्य प्रसव से पुत्र को जन्म दिया। लेकिन सात माह के प्री मैच्योर प्रसव के चलते नवजात की हालत नाजुक बनी रही। अस्पताल में एनआईसीयू वार्ड गहन चिकित्सा इकाई न होने से चिकित्सकों ने नवजात को हल्द्वानी रेफर कर दिया। तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा से परिजन उसे लेकर हल्द्वानी के जाने लगे।, लेकिन नवजात ने रात करीब 11 बजे रास्ते में दम तोड़ दिया। अगर अस्पताल में एनआईसीयू होता तो नवजात को समय पर उपचार मिलने पर बचाया भी जा सकता था। लेकिन सुविधाओं के आभाव में बच्चे की जान चली गई।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page