रील्स में फॉलोवर्स नही बड़े तो जान देने निकल पड़ी

ख़बर शेयर करें

टेलीविजन पर फ़िल्म देखना नाटक देखना और रेडियो पर गाने सुनना, ये शौक अब पुराने जमाने की बात हो गई है। अब जमाना रील्स का है। रील्स से शोहरत जुटाने के चक्कर में लोगों ने अपनी सेहत खतरे में डाल दी है। इंस्टाग्राम रील्स की लत पहाड़ के युवाओं और महिलाओं को बीमार कर रही है। कम फॉलोअर्स, लाइक्स और कमेंट की वजह से तनाव बढ़ रहा है। कुमाऊं भर से हर माह रील्स की लत से छुटकारा पाने के लिए 4 से 5 लोग एसटीएच पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में जन सुविधा शिविर का उठाया लाभ

डॉक्टरों के मुताबिक, मुक्तेश्वर की रहने वाली 26 साल की एक महिला को रील्स की लत लग गई है। इस वजह से उसने अपने आठ माह के बेटे पर ध्यान देना और सास को समय पर खाना देना छोड़ दिया। फौजी के घर आने पर मां ने बेटे को ये बात बताई। परिवार में कलह होने पर इन दिनों महिला की एसटीएच में काउंसलिंग की जा रही है। वहीं, अल्मोड़ा का रहने वाला एक युवक दिल्ली में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था। वह स्टंट और ट्रैवल से जुड़ी रील्स बनाता था। घर से पढ़ाई और खर्च के लिए जो रकम मिलती, सारी रकम रील्स बनाने में खर्च करता। पीजी का किराया न देने पर असलियत घरवालों को पता लगी। उसका भी इलाज चल रहा है। युवक ने पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी।

यह भी पढ़ें 👉  सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कैडेटों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की

: हल्द्वानी में एक सरकारी स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा रील्स में फॉलोअर्स, लाइक्स और कमेंट कम आने से तनाव में आ गई। उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। वहीं, शहर के एक स्कूल में कक्षा 11 का होनहार छात्र फेल हो गया। उसकी भी एसटीएच में काउंसलिंग चल रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page