दोस्तों से हुआ झगड़ा तो युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी, कॉल रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में डाली

ख़बर शेयर करें

कोटाबाग के दोहनिया गांव में एक युवक ने दोस्तों की पिटाई से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने अपने एक साथी को फोन कर तीन लोगों को पूरे घटनाक्रम का जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद कॉल रिकॉर्ड इंस्टाग्राम पर शेयर कर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोटाबाग दोहनिया निवासी भीम सिंह निगल्टिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके चचेरे भाई अनिल सिंह निगल्टिया (25) को गांव के ही रहने वाले दो भाई दलीप गोस्वामी व कमल गोस्वामी ने अपने यहां बुलाया और लाठी डंडों से पिटाई की। अनिल को पिटवाने में कुबेर सिंह तड़ियाल का हाथ है। आरोप है कि कुबेर ने दलीप और कमल को अनिल के खिलाफ भड़काया था। पिटाई से आहत आहत अनिल ने रविवार देर शाम जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। एसओ नंदन रावत ने बताया कि मामले में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page