भारतीय टीम के थॉमस कप विजेता लक्ष्य सेन का भवाली में ऐसे हुआ स्वागत, लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिला आये अल्मोड़ा की बाल मिठाई

ख़बर शेयर करें

भवाली। रविवार को भारतीय बैडमिंटन टीम के थॉमस कप विजेता लक्ष्य सेन का नगर में पहुँचने पर धूम धाम से स्वागत किया गया। वह उत्तराखंड वापस आने पर सबसे पहले रामगढ़ रोड़ स्थित अपनी बुआ के घर मिलने पहुँचे। लक्ष्य का उनके परिवार स्थानीय विधायक सरिता आर्य, भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

आपको बता दे लक्ष्य सेन व उनकी टीम ने भारत के लिये थॉमस कप का गोल्ड जीता है। शनिवार को लक्ष्य ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य को सम्मानित किया। वही लक्ष्य ने प्रधानमंत्री को अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई भी भेंट की। उन्होंने 2018 के यूथ ओलंपिक में सिल्वर पदक जीता था। इसके साथ ही उनके नाम एशियन जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल भी हैं। इस साल उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।लक्ष्य ने इंडिया ओपन की ट्रॉफी अपने नाम की है। साथ ही वो ऑल इंग्लैंड के फाइनल खेलने वाले चौथे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। लक्ष्य की आल ओवर वर्ल्ड 9 वी रैंक है । 24 मई को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्या लक्ष्य को सम्मानित करेंगे।

भारतीय बैडमिंटन टीम के थॉमस कप विजेता लक्ष्य सेन ने बताया कि उन्हें वापस उत्तराखंड आकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ते रहने के साथ मेहनत करने को कहा। विधायक सरिता आर्य ने कहा कि लक्ष्य अपने मामा लवेंद्र क्वीरा के यहां पहुँचे। उन्होंने उत्तराखंड व देश का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके दादा पिता भी कोच है। दोनों भाई बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में उभरकर आगे आए हैं। उन्होंने उनके उज्वल भविष्य की कामना की।


इस दौरान उनके पिता डी के सेन, भाई चिराग सेन, माता निर्मला सेन, लवेंद्र क्वीरा, रविन्द्र क्वीरा, गुड्डू क्वीरा, पंकज बिष्ट, मनोज जोशी, प्रकाश आर्या, शिवांशु जोशी, आशु चंदोला, कंचन साह, हरिशंकर कांडपाल, भावना मेहरा, नींमा क्वीरा, मीना बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page