-कैची से भवाली के बीच बिना अनुमति के भंडारे रहेंगे प्रतिबंधित
भवाली। कैंची धाम 15 जून स्थापना दिवस को लेकर सोमवार को एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि सभी श्रद्धालु दर्शन करने आये तो पुलिस का सहयोग करे। पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन ने सभी सुविधाएं श्रद्धालुओ के लिए की है। कैची धाम तक भवाली से जीरो जोन रहेगा। जगह जगह बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओ की मदद की जाएगी। 14 से ही भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओ से अपील करी है कि पुलिस सहायता के लिए जगह जगह खड़ी रहेंगी। पुलिस से बेवजह विवाद ना किया जाए। कोई बीबी ट्रैफिक रूल ना तोड़े। कहा कि बिना अनुमति के कैची से भवाली, कैची से खैरना तक जीरो जोन में बिना अनुमति के भंडारे या दुकाने नही लगाई जा सकेंगी। आपातकाल के लिए पुलिस व 112 मुस्तैद रहेगी। सभी वाहन भवाली में पार्क होंगे। सभी को शटल से भेजा जाएगा। नैनीबैंड बाईपास में वन वे पार्किंग बनाई गई है। कालाढूंगी, रामनगर मंगोली से आने वाले रूसी बाईपास से सेनिटोरियम तक आएंगे। जिसके बाद शटल सेवा में जाएंगे। रानीखेत अल्मोड़ा से आने वाले खैरना में वाहन पार्क कर पनिराम ढाबे तक आएंगे। उन्होंने मेले के समय पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
14 से कैंची धाम में ये रहेगी यातायात व्यवस्था
14 व 15 जून को हल्द्वानी से भवाली कैची धाम की ओर से आने व जाने वाले भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगें
- हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जाने वाले यात्री वाहन, प्राईवेट वाहन दिनांक 14 को दिन में 2बजे से खुटानी मोड़ पदमपुरी-पोखरड़- कश्यालेख – शीतला – मोना- ल्वेशाल एवं क्वारब होते हुये अल्मोड़ा को निकलेगे।
-नैनीताल से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले यात्री वाहन / प्राईवेट वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुये मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब से होते हुये निकलेगे
- अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से आने वाले यात्री वाहन प्राईवेट वाहन दिनांक 14 को 2 बजे से क्वारब पुल से मोना ल्वेशाल-शीतला- पदमपुरी होते हुये खुटानी बैण्ड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेगे।
- रानीखेत की ओर से आने वाले यात्री वाहन क्वारब होते हुये ल्वेशाल- मोना- पदमपुरी से खुटानी बैण्ड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेगे। -भीमताल की ओर से आने वाले वाहन नैनी बैण्ड-मस्जिद तिराहा बाईपास में पार्क कराये जायेगे। नैनी बैण्ड से श्रद्धालुओं को शटल से कैचीधाम के लिये भेजा जायेगा।
-नैनीताल की ओर से ऊँचीधाम आने वाले चार पहिया वाहनों को सेनिटोरियम- रातीघाट रोड पर पार्क कराया जायेगा और यात्रियों को सेनिटोरियम बैरियर से शटल सेवा से कैंचीधाम को भेजा जायेगा।
-खैरना की ओर से कैंचीधाम आने वाले दर्शानार्थियों के वाहनों को खैरना पैट्रोल पम्प के आगे खाली स्थान पर पार्क कराया जायेगा तथा वहाँ से शटल सेवा के माध्यम से पनीराम ढाबे तक लाया व ले जाया जायेगा।
-भीमताल – नैनीताल की ओर से कैंची जाने वाले दुपहिया वाहन भवाली में रामलीला ग्राउण्ड एवं पैट्रोल पम्प के पास स्थित पार्किंग में पार्क कराये जायेगे। वहाँ से श्रद्धालुओं को शटल से कैंची मेला ले जाया जायेगा।
-जितनी भी शटल की गाड़ियां भवाली क्षेत्र में आयेगी वह वन विभाग बैरियर
तक जायेगी वहाँ से श्रद्धालु कँची मन्दिर तक पैदल जायेगे। काठगोदाम से भवाली ( नैनी बैण्ड) मार्ग वन-वे रहेगा। उक्त मार्ग में गाड़ियां भवाली ( नैनी बैण्ड) तक जायेगी। वापसी के लिये वाहन मस्जिद तिराहा भवाली से बैण्ड नं 01 को जायेगे।
-प्रत्येक रोड में वाहनो में ओवर लोडिंग, तीव्र गति से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने तथा दुपहिया वाहनों में तीन सवारी व बिना हैलमेट चलाने वालो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

