खादी समेत, गर्म कपड़ों के दाम 5 से 20 प्रतिशत तक बढ़े

ख़बर शेयर करें

जिले के पहाड़ी समेत मैदानी इलाकों में सुबह शाम ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए बाजार में ऊनी और गर्म कपड़ों से सजने लगे हैं। लेकिन पिछले साल मुताबिक इस बार खादी और गर्म कपड़ों के दाम बढ़ गए है। इससे लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। दुकानदारों का कहना है बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग एकाएक बढ़ गयी है।

खादी इंडिया में 5 तो दुकानों में 20 प्रतिशत बढ़े कपड़ों के दाम
पिछले साल के मुताबिक इस बार खादी, ऊनी कपड़ों के दाम 5 से 20 प्रतिशत बढ़े गए है। भवाली स्थित खादी ग्राम उद्योग में खादी और ऊनी समेत अन्य कपड़ों के दाम पांच प्रतिशत बढ़ गए हैं।खादी ग्राम उद्योग भवाली के गिरीश चंद्र जोशी ने बताया कि सभी वस्तुओं के दाम पांच प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। जिसमें कम्बल, रजाई, कुशन, गर्म कुर्ते आदि के दाम पांच प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। वहीं कपड़ा कारोबारी का कहना है कि पिछले साल के मुताबिक इस बार गर्म कपड़ों के दाम 100 से 400 रुपए तक बढ़ गए हैं। भवाली स्थित फैशन स्ट्रीट के हरीश पांडे ने बताया कि बाजार में इस समय ऊनी जैकेट, विंड शिटर, गर्म टोपी की मांग बढ़ गई है। वहीं पिछले साल के मुताबिक इस बार करीब 20 प्रतिशत कपड़ों के दाम बढ़ गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा भीमताल में “डिजिटल थेरेप्यूटिक्स” विषय पर व्याख्यान आयोजित

बच्चों के लिए आकर्षक कपड़े
बाजारों में छोटे बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के गर्म, ऊनी और आकर्षक कपड़े देखने को मिल रहे है। जिसमें टोपी, मखलर आदि मिक्की माउस, डोरेमोन कार्टून की तर्ज पर बने है। जो बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है। वहीं गर्म और रंग बिरंगी ऊनी सूट, गर्म टोपियां, मोजे उपल्बध है। जो 50 से 200 रुपए तक बाजारों में बिक रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में 73 पानी के कनेक्शन काटेगा जल संस्थान

आनलाइन खरीददारी से बाजार पड़ रहा मंदा
बाजारों में आनलाइन खरीददारी का असर देखने को मिल रहा है। इस कारण सभी क्षेत्रों में बाजार धीरे धीरे मंदा पड़ता जा रहा है। लोग अब घर बैठे ही शांपिग करना पसंद कर रहे हैं। जिसमें घर बैठे हर प्रकार का सामान खरीदा जा रहा है। जिसका असर व्यापार और व्यवसाय में देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली

पहाड़ों में खिली चटख धूप
जिले के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों दोपहर में चटख धूप खिली हुई है। इस दौरान लोग धूप का आनंद लेते दिख रहे हैं। वहीं सुबह शाम के समय हल्का कोहरा, धुंध बनी हुई।पहाड़ों में सुबह शाम ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। सुबह शाम सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार सुबह चटख धूप खिली लेकिन दोपहर बाद हल्का कोहरा और बादल छाए रहे। पहाड़ों में इन दिनों ओंस गिरनी भी शुरु हो गयी है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेना शुरु कर दिया है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page