भवाली नगर पॉलिका बोर्ड प्राधिकरण के लिए चलाएगी हस्ताक्षर अभियान

ख़बर शेयर करें

-मुख्यमंत्री की घोषणा पर पर्यावरण मित्रो को मिलेंगे 500 प्रतिदिन

-एवरेस्ट विजेता सुबोध चन्दोला के नाम से होगा खेल मैदान का नाम

: पॉलिका सभागार में बुधवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। सर्वसम्मति से आय व्यय का ब्यौरा प्रस्ताव पास किये गए। पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आउटसोर्सिंग संविदा में कार्यरत पर्यावरण मित्रों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद प्रतिदिन 500 रुपये नए साल में लागू करने का निर्णय लिया गया। विधायक सरिता आर्या द्वारा नगर क्षेत्र से प्राधिकरण हटाए जाने की पहल की सराहना की। बोर्ड पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा के साथ मिलकर प्राधिकरण हटाने को लेकर हर वार्ड में हस्ताक्षर मुहिम चलाएगा। जिसके बाद विधायक सरिता आर्या को सौपा जाएगा। प्राधिकरण हटाने की मुहिम को और तेज किया जाएगा। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने पार्क को स्व डॉ बी एल साह के नाम दिया जाएगा। साथ ही जिले में कोरोना कॉल में जान गवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का शिलापट लगेगा। पॉलिका खेल मैदान को एवरेस्ट विजेता सुबोध चन्दोला खेल मैदान किया जाने पर मुहर लगी। इसके अलावा जल संस्थान में बने अमृत सरोवर को नगर के रंगकर्मी स्व सतीश लाल साह अमृत सरोवर नाम दिया जाएगा। तीलू रौतेली खेल पुरस्कार विजेता स्व त्रितिष्का कपिल चिल्ड्रन पार्क नाम से चिल्ड्रन पार्क रखा जाएगा। पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि भोनियाधार वार्ड में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने के लिए भी सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है। चौराहे के पास निर्माणाधीन पार्किंग के दूसरी मंजिल में पॉलिका की दुकानो का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान फड़ खोका व्यवसाइयों को को बिना वापसी प्रीमियम व किराये पर दुकानें प्राथमिकता में आवंटित करने का निर्णय लिया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार, सभासद किशन सिंह अधिकारी, पूजा भारती, मुकेश कुमार, नाजमा खान, ममता बिष्ट, पॉलिका कर्मी पंकज जोशी, मनोज तिवारी, उमा जोशी, प्रियंका जोशी, गौरव नेगी, इंद्र कपिल आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page