गरमपानी- बेतालघाट खैरना मोटर मार्ग के घगरेटी के पास देर रात 12 बजे जागर तथा पूजा पाठ कर वापस आ रहा वहान जैसे ही घगरेटी के पास रुका तो वहान में हैंड ब्रेक ना लगने से वहानं असंतुलित होकर हो कर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,
वही घटना की सूचना मिलते ही बेतालघाट थाना अध्यक्ष मनोज नयाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे तथा रेस्क्यू कर दोनो घायलों को 108 के माध्यम से समुदियाक स्वस्थ केन्द्र बेतालघाट पहुँचाया गया, जिसमे सवार भोपाल राम पुत्र ख्यालीराम निवासी घगरेटी तथा बाली राम पुत्र जयराम निवासी चंद्रकोट का उपचार किया गया, वही भोपाल राम को गंभीर चोट लगने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वही थाना अध्यक्ष मनोज नयाल ने बताया कि देर रात हादसे की सूचना मिलने के बाद दोनों घायलों को समुदियाक स्वस्थ केन्द्र बेतालघाट पहुँचाया गया,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

