वाह सिस्टम::राज्य वित्त की राशि मृतक के खाते में डालकर हड़प ली,गौशाला भी स्वकृति किसी की, बना किसी और की दी,

ख़बर शेयर करें

स्याल्दे ब्लॉक के रुडोली गांव में राज्य वित्त के कार्यों में हजारों रुपये का गड़बड़झाला उजागर हुआ है। सीडीओ के आदेश पर हुई जांच में इस बात की पुष्टि हो चुकी है। जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  अनियंत्रित होकर पलटी बस, युवती की मौत 20 घायल

दरअसल, कुछ समय पूर्व ही रुडोली गांव में करीब 2017 राज्य वित्त के बजट में अनियमितताओं का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले की जांच सीडीओ अंशुल सिंह ने डीडीओ केएन तिवारी को सौंपी थी। डीडीओ की जांच में सामने आया है कि 2017 में राज्य वित्त के कार्यों के लिए भरे गए मस्ट्रोल में एक व्यक्ति को करीब पांच हजार रुपये का भुगतान दर्शाया गया था। जांच में सामने आया कि मस्ट्रोल भरने से कई माह पूर्व ही उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। इसके अलावा जांच में ये भी सामने आया है कि एक ही व्यक्ति के नाम दो-दो मस्ट्रोल भरे हुए हैं। इसके अलावा मनरेगा मद से स्वीकृत एक गोशाला भी दूसरे व्यक्ति के लिए बनाई गई है। इधर, डीडीओ केएन तिवारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट सीडीओ को सौंप दी गई है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page