मंदिर दर्शनों के बाद चले गए क्रिकेटर विराट कोहली

ख़बर शेयर करें

-छः दिनों तक भवाली के श्यामखेत में रहे विराट कोहली

-नही कर पाएं गोल्ज्यू मंदिर के दर्शन

भवाली।पिछले बुधवार को क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा बेटिका वानिका के साथ नैनीताल के घोड़ाखाल सैनिक स्कूल हेलीपैड पहुँचे। वह बुधवार से सोमवार छः दिनों तक श्यामखेत स्थित एक रिसार्ट में रुके रहे। गुरुवार सुबह उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कैंची धाम में नीब करौली बाबा के दर्शन किये। उन्होंने अपने पूरे दौरे में मीडिया व लोगो से दूरी बनाकर रखी। सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में भारतीय स्टार विराट कोहली ने हाल ही में एशिया कप में अपना 72 वां शतक जड़ा था। और उसके बाद भगवान की बात भी खुलकर की है। वही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पति की सेंचुरी के बाद नीम करौली बाबा की तस्वीर शेयर की थी। मन्नत पूरी होने पर गुरुवार को उन्होंने बाबा के दर्शन किये। शुक्रवार को काकड़ीघाट स्थित तपोस्थली में दर्शन कर शनिवार को नैनीताल स्थित हनुमान गढ़ी में दर्शन किये। रविवार को अनुष्का शर्मा दोबारा नीब करोली महाराज के दर्शनों के लिए कैंची धाम पहुची। और आस पास दुकानों से भगवान की फ़ोटो लॉकेट खरीदती नजर आई। वही लोगो मे चर्चा का विषय रहा कि विराट कोहली गोल्ज्यू देवता के दर्शन नही कर पाएं, अभी उन्हें गोल्ज्यू का बुलावा नही था। वही सोमवार दोपहर को विराट अपने परिवार के साथ सैनिक स्कूल हेलीपेड से वापस चले गए।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page