विनय को एलएलएम की परीक्षा के मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान

ख़बर शेयर करें

भवाली। भूमियांधार के विनय सिंह बिष्ट विक्की ने विधि के क्षेत्र में नया मुकाम बनाया है। विनय ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के विधि संकाय के मास्टर आफ ला यानि एलएलएम की परीक्षा के मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। विनय की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूलों से शुरु हुई। उन्होने 10वीं व 12वीं की परीक्षा हरमन माइनर स्कूल भीमताल से पास की। डीएसबी कालेज नैनीताल से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। वासुदेव कालेज आफ ला हल्द्वानी से एलएलबी की परीक्षा पास की। विनय वर्तमान में हाईकोर्ट नैनीताल में प्रैक्टिस कर रहे है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सरोज बिष्ट पत्नी स्व. पूरन सिंह बिष्ट सहित गुरुजनों व परिवार के लोगों को दिया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page