तहसील पहुँच कर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग
गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से डोबा ग्राम सभा को जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण होने पर आज डोबा ग्राम सभा के लोग तहसील परिसर पहुँच कर उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर तत्काल कार्य को रोकने की मांग की गई।
जानकारी के अनुसार पिछले 3 दिनों से गरमपानी मुख्य बाजार के शान्ति देवी मंदिर के पास से मुख्य राजमार्ग से डोबा ग्राम सभा को जाने वाले पैदल मार्ग पर अतिक्रमण की सूचना मिलने पर डोबा ग्राम सभा मे लोग भड़क गए।
जिसके बाद ग्राम सभा के 15 से अधिक लोग तहसील परिसर पहुँच गए तथा उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर मार्ग में हो रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग करने लगे।
जिसमे ग्राम सभा के लोगो का कहना है कि ग्राम सभा को जाने का केवल एक ही मुख्य मार्ग है जो कि ग्राम सभा के नक्से में बना हुआ है जिसमे पहले भी लोगो द्वारा अतिक्रमण किया गया था लेकिन पहले अतिक्रमण पर कार्यवाही कर कार्य मे रोक लगा दी गयी थी लेकिन अब कुछ लोगो द्वारा अब मार्ग के रास्ते मे भवन बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी है जिससे अब ग्राम सभा को जाने का रास्ता बन्द हो रहा है,
वही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्य को 2 दिनों जे भीतर नही रोका गया तो ग्राम सभा के लोगो द्वारा आन्दोलन शुरू कर दिया जाएगा।
इस इस दौरान शिवराज सिंह, हरेंद्र सिंह, श्याम सिंह, भूपेश बिष्ट, कौशल तिवारी, सुनीता देवी, आनंदी देवी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें