भवाली। जल जीवन मिशन का कार्य पूरा नही होने पर भूमियाधार के ग्रामीण सोमवार को सेनिटोरियम में धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस उत्तराखंड पंकज बिष्ट व ग्राम प्रधान मीनाक्षी टम्टा के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से जल संस्थान सेनिटोरियम के पास जल जीवन मिशन का काम पूरा नही कर पाया है। जिससे ग्रामीण आक्रोश में है। कहा कि जल संस्थान ने अब तक 40 फीसदी ही काम किया है। पाइपलाइन अभी तक नही बिछ पाई है। कहा कि ग्रामीणों को आस थी कि जल्द पानी पहुँच जाएगा। जिससे पेयजल समस्या से छुटकारा मिलेगा। अब ग्रामीणों के साथ मिलकर सेनिटोरियम टैंक के पास धरना प्रदर्शन दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें