-ब्लॉक प्रमुख की सीट के लिए कसी जा रही कमर
भवाली। एक माह के चुनावी समर की दौड़ के बाद आखिरकार पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने सोमवार को सुकून पाया। एक महीने से शोर के बीच ग्रामीणों को चैन की नींद भी नही थी। अब चुनाव खत्म होने से चैन की सांस ली है। गांवों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में दौड़ भाग के बाद प्रत्याशी और समर्थक थक चुके थे। दूसरी तरफ, ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भी कई प्रत्याशियों द्वारा जोर आजमाइस शुरू किए जाने की चर्चाएं हैं। गांवों के चुनाव की हलचल नगर क्षेत्र में भी छाई हुई है। नैनीताल में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव मतदान सोमवार को संपन्न हो चुका है। चुनाव परिणामों को लेकर दिलचस्पी बनी हुई है। लोग जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत की हॉट सीटों के आंकलन में जुटे हुए दिखे। इसके अलावा प्रत्याशी भी परिचितों से फोन के माध्यम से मतों का आंकलन करते दिख रहे थे। हालांकि सभी प्रत्याशी फिलहाल अपनी अपनी जीत का के बारे में कहते दिखे। दूसरी तरफ ब्लाक प्रमुख पद के लिए भी जोड़ तोड़ शुरू होने की चर्चाएं हैं। बीडीसी में अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे कई प्रत्याशी कसरत में जुट गए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें