गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के कई ग्राम सभाओं में बडे छोटे वाहनो के चलते आम नागरिक परेसान हो चुके है जिसमे कई नई बीमारियों के होने का खतरा बना हुवा है , वही ताजा मामला ब्लॉक के छोटे से ग्राम सभा आमबॉडी का है जिसमे लगातार धूल, ओवरलोडिंग, सडको में पानी के छिड़काव को ले कर ग्रामीण लम्बे समय से परेसान हो चुके है जिसमे आज ग्रामीणों द्वारा सभी वाहनो को कई घण्टो तक रोक कर जम कर विरोध प्रदर्सन किया गया, जिसमे ग्रामीणों का कहना है की पिछले लम्बे समय से ग्राम सभा के लोगो द्वारा धूल को ले कर खनन पट्टो तथा क्रेसर चालको को बताया गया था कि उनके वहानं चलने की वजह से पूरे ग्राम सभा मे धूल ही धूल उड़ रही है जिसके चलते लोगो को काफी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है, वही ग्रामीणों को धूल की वजह से कई बीमारियों का होने का भय बना हुआ है, वही इस मार्ग से रोजना 300 से अधिक वहान ओवरलोडिंग कर उपखनिज ले जा रहे है जिससे मार्ग पूरी तरह टूट चुका है वही मार्ग का डामर पूरी तरह टूट चुका है बाबजूद इसके अभी तक कोई अधिकारी इसे देखने तक नही आ रहा है, जिससे गुस्साए ग्रामीणों द्वारा इस का विरोध किया गया,
वही ग्राम सभा के लोगो ने चेताया कि अगर कल से मार्ग में धूल के चलते पानी का छिड़काव, तथा वाहनो में ओवरलोडिंग सामान ले जाया गया तो मार्ग में खड़े हो कर आन्दोलन शुरू कर दिया जाएगा ।
इस दौरान राम सिंह जलाल, पान सिंह, देव सिंह, प्रेम सिंह तथा कई महिलाएं शामिल रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें