-मिट्टी के ऊपर केमिकल डालने से ग्रामीण हुए आक्रोशित
भवाली। रामगढ़ धारी ब्लॉक के कसियालेख सुपी लोद गल्ला मोटर मार्ग में ग्रामीणों ने गुणवत्ताविहीन कार्य करने पर काम रुकवा दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को सोशल मीडिया में सड़क का वीडियो वायरल कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 17 किमी सड़क बनाई जा रही है। लेकिन ठेकेदार द्वारा मिट्टी के ऊपर डामरीकरण किया जा रहा है। ग्रामीण का कहना है कि विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को सूचना वीडियो फ़ोटो के साथ दी गई है। कहा कि जनता के रुपयों का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीण वीडियो में डंडे से सड़क में मिट्टी कुरेदते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमे सड़क के नीचे की मिट्टी आसानी से दिख रही है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्णा बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तत्काल सड़क काम रुकवाया। जिसके बाद पीएम जेएस वाई के अधिकारी मौके पर पहुँचे। जिसके बाद उन्होंने सड़क की सफाई कराकर दोबारा काम शुरू कराया। जेई अमित बोरा ने बताया कि तत्काल मौके पर जाकर ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि डामरीकरण में कोई कमी नही आएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें