अल्मोड़ा। भेटुली गांव में मंगलवार को धधकी वन पंचायत के जंगल की आग को थामने के लिए ग्रामीणों ने शादी समारोह को छोड़ दिया। करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
लोगों के मुताबिक मंगलवार को भेटुली गांव में शादी समारोह था। ग्रामीण भी शादी समारोह में भाग लेने गए हुए थे। इस दौरान पास के वन पंचायत के जंगल से धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। इस पर जाखसौड़ा के हंस फाउंडेशन से जुड़े फायर फाइटर्स और अन्य ग्रामीण शादी समारोह को छोड़ आग बुझाने के लिए निकल गए। आग इतनी भयावह थी कि उसे बुझाते-बुझाते रात हो गई, लेकिन लोग डटे रहे। करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने वालों में हंस फाउंडेशन के चम्पा भोज, देवकी देवी, दिनेश सिंह, रेखा देवी, मुन्नी देवी, लछिमा भोज, गोविंद सिंह, अर्जुन सिंह, फायर वाचर आंनद सिंह, पान सिंह, जोगा सिंह, अनिल, अशोक भोज आदि थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें