भवाली। सोमवार को तिरछा खेत के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन का काम में सही गुणवत्ता नही होनेपर काम रुकवा दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जल संस्थान के अधिकारियों को फोन कर ठेकेदार द्वारा सही काम नही करने की शिकायत की। जिस पर तत्काल संस्थान के जेई हर्षित कुमार ने मौका मुआयना कर ठेकेदार को मौके पर बुलाकर निरीक्षण किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल गोस्वामी, ग्रामीण नीरज रावत, राजेन्द्र रावत ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत मल्ला तिरछा खेत से तल्ला तिरछा खेत तक ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन मानक के अनुसार दो फिट पाइपलाइन जमीन के अंदर होनी चाहिए, लेकिन ठेकेदार द्वारा एक फिट पाइपलाइन को दबाया जा रहा है। कहा ग्रामीणों ने आक्रोश जताकर गुणवत्ता पूर्वक काम करने की मांग की। जिस पर जेई हर्षित कुमार ने निरीक्षण कर ठेकेदार से दोबारा गहरी पाइपलाइन जमीन के अंदर डालने की निर्देश दिए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें